Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा: कोरोना से दिवंगत आत्माओं व शोकाकुल परिवारों के लिये जलाई महाज्योति व दीप

गाडरवारा ।  दीपावली  पर नगर के समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने स्थानीय एम पी ई बी कालोनीवासियों के साथ मिलकर कोरोनाकाल में भारत सहित सम्पूर्ण विश्व मे दिवंगत आत्माओ की शांति व मोक्ष प्राप्ति तथा शोकाकुल परिवारो के सुख , समृद्धि व शांति के लिए सामूहिक रूप से महाज्योति के साथ दीप जलाये। कार्यक्रम में सर्वप्रथम राघवेंद्र भार्गव ने भगवान श्री कृष्ण एवं महालक्ष्मी का पूजन किया । तदोपरांत कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने महाज्योति को प्रज्जवलित कर कहा की शास्त्रों में अज्ञात व्यक्तियो या परोपकार के लिए किया गया अनुष्ठान अनन्त कोटि यज्ञ के बराबर फल प्रदान करता है ।कोरोना महामारी में अनेक परिवारों ने अपने परिजनो को असमय खोया है। इस ख़तरनाक बीमारी में किसी ने अपना बेटा तो किसी ने परिवार का मुखिया ही खो दिया जिसके कारण वो दीपावली में दीप प्रज्वलन तक नही कर पाए । ऐसे परिवारों के सुख ,शांति,समृद्धि के लिए
अखंड ज्योति प्रज्जवलित करने हम सभी उपस्थित है। कार्यक्रम में कालोनीवासियो ने सामूहिक रूप से दिवगंत आत्माओ के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिवारों के लिए
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्व सन्तु निरामया की प्रार्थना की । इस अवसर पर सभी कालोनी वासियो ने कोरोना महामारी से पीड़ित परिवारो के लिए सामूहिक रूप से दीपदान किया । कार्यक्रम के अंत मे माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने आभार प्रदर्शन किया। उक्त आयोजन में राघवेंद्र भार्गव, राजेन्द्र खेमरिया,जगदीश प्रसाद दुबे,अनुपम ढिमोले, सतीश शुक्ला,मनोज शर्मा, संजय शुक्ला,सुल्तान सिंह पटेल, राधेश्याम सराठे, अमरसिंह राजपूत,ओंकार वर्मा, भागवेन्द्र कौरव ,अर्जुन सिंह पटेल, पप्पू कौरव, आर एस प्रजापति, अनिल नेमा, जगदीश नेमा ,अनन्त श्रीवास्तव, उत्तम सिंह मेहरा, जी डी गोलन्दाज, पी डी चौकसे ,जितेंद्र चौकसे,उमेश मेहरा, राहुल कौरव ,सन्तोष पचौरी,अशोक विश्वकर्मा, हाकम सिंह रघुबंशी, मनीष राजपूत, मनीष श्रीवास्तव, अशोक रजक, सोम शर्मा , प्रिंस बसेड़िया के साथ बच्चो की भी उपस्तिथी रही।