नरसिंहपुर। सूरज कुंड से दीपेश्वर मंदिर तक पहुंच मार्ग के रूप में पैदल पुल के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना बनाने को लेकर बुधवार को कलेक्टर वेद प्रकाश सूरजकुंड सतधारा पहुंचे। अवलोकन के दौरान उन्होंने इसके तहत नर्मदा नदी घाटों के सौंदर्यीकरण करने व घाटों को विकसित करने के लिए निर्देशित किया। घाटों पर विश्राम गृह, मंदिर परिसर में स्वच्छता, शौचालय आदि के लिए भी कार्य योजना बनाने कहा। उक्त कार्य योजना को योजनाबद्ध तरीके से निर्मित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को दीपेश्वर मंदिर तक जाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इस हेतु यह कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसके अलावा व्यवस्थित पार्किंग एवं वृक्षारोपण को भी विशेष ध्यान देकर कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिये।
स्थल निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव, परियोजना अधिकारी, मनरेगा अधिकारी श्रीमती ऋतु तिवारी, जनपद पंचायत सीईओ गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।