नरसिंहपुर। गाडरवारा तहसील के ग्राम मेहराखेड़ा में नदी घाट पर रपटा पुल बनाने ग्रामीण 8 साल से मांग कर रहे हैं। लेकिन कार्य आज तक नही हो सका है। ग्रामीणों ने बीते शनिवार को फिर निर्माण कार्य कराने एनटीपीसी गाडरवारा महाप्रबंधक के नाम मांग पत्र सौंपा है। जिसमें ग्रामीणों ने कहा है कि इस संबंध में प्रभावित ग्रामों के लोगों ने वर्ष 2012 एवं 2017 को भी को एनटीपीसी को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन आज तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया।रपटा निर्माण न होने से लगभग 12 गांवों के लोगों का आवागमन बरसात में बंद रहता है। ग्रामीणों की जमीन अन्य ग्रामों में होने से बरसात के समय में मुश्किल होती है। नदी में अधिक जल स्तर होने से आवागमन भी बंद हो जाता है। जिससे क्षेत्र के लोग परेशान रहते हैं। समय-समय पर जनप्रतिनिधियों के यहां भी जाकर इस समस्या से अवगत कराते आ रहे हैं। गाडरवारा विधायक ने भी एनटीपीसी के महाप्रबंधक के नाम पत्र लिखा है। ग्राम वासियों ने एनटीपीसी की एचआर रचना भाल से मुलाकात करते हुए जल्द रपटा निर्माण की बात रखी। जिस पर सुश्री भाल ने ग्रामीणों को बताया कि रपटा निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हो गई है। पैसा भी रखा है जल्द ही प्रशासन द्वारा रपटा निर्माण कार्य कराया जाएगा। मांग पत्र देने वालो में श्यामलाल कौरव, जंडेल कौरव, भवानी कौरव, काशीराम कौरव, राजकुमार कौरव, अजमेर कौरव, गोपाल सिंह कौरव, फुलवर कौरव, साहबलाल कौरव आदि प्रमुख रहे।