Khabar Live 24 – Hindi News Portal

डेंगू बीमारी से बचाव व रोकथाम का संदेश

नरसिंहपुर। जिला मलेरिया कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इसमें कोविड-19 महामारी के अंतर्गत दिशा निर्देशों के पालन करते हुए कर्मियों ने लोगों को डेंगू बीमारी से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में संदेश दिया। उपस्थितों को बताया गया कि जनसमुदाय की प्रभावी सहभागिता ही डेंगू नियंत्रण की कुंजी है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों-अधिकारियों ने डेंगू रोग के बचाव एवं नियंत्रण के लिए अपने घरों एवं आसपास के परिदृश्य को मच्छर जन्य परिस्थितियों को निर्मित नहीं होने देने की शपथ ली। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनयू खान ने कि डेंगू वायरस एडीज मच्छर के काटने से रोगी व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति में फैलता है। उन्होंने आमलोगों से अपील की कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में सीमेंट एवं प्लास्टिक की टंकी में पानी ढक कर रखें। घरों में कूलर सप्ताह में 1 दिन अवश्य साफ करें। एडीज मच्छर के काटने से बचने के लिए उपाय किए जा सकते हैं। जैसे पूरी बांह के कपड़े पहनना, शरीर को ढककर रखना, मच्छरदानी का उपयोग करना एवं नीम की पत्ती का धुआं घर में करना। कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनय ठाकुर, सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक कोल, मलेरिया निरीक्षक रामनरेश दुबे, खुमानचंद शर्मा, वैजयंतीमाला साहू, रामकिशोर ठाकुर, श्याम प्रकाश साहू, अनीता शर्मा, द्रौपदी ठाकुर आदि की उपस्थिति रही।