Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देवेंद्र पटेल गुड्डू ने दिलाई रेत माफिया के सामाजिक बहिष्कार की शपथ, नहीं करेंगे अन्न्-जल ग्रहण

नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपते पूर्व जिंप अध्यक्ष, कांग्रेस सेवादल व युकां के पदाधिकारी।

नरसिंहपुर। नर्मदा नदी में रेत का अवैध खनन करने वाले माफिया के खिलाफ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र पटेल गुड्डू भैया ने एकबबार फिर मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को उन्होंने कांग्रेस सेवादल-युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने एसपी विपुल श्रीवास्तव को ज्ञापन भी सौंपा। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस सेवादल व युकां पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को रेत माफिया के सामाजिक बहिष्कार का संकल्प भी लिया। शपथ दिलाई कि ऐसे माफिया के घरों-कार्यक्रमों में कोई भी अन्न्-जल ग्रहण नहीं करेगा। यही नर्मदा के प्रति हमारी सच्ची भक्ति होगी।
पिछले साल नर्मदा प्रवाह के जरिए जीवनदायिनी नदी को बचाने के लिए नर्मदा की परिक्रमा कर जनजागरण कर चुके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल गुड्डू शनिवार दोपहर कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सौरव शर्मा के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसपी विपुल श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। इसमें उन्होंने नर्मदा नदी के प्रतिबंधित घाटों पर हो रहे रेत के अवैध खनन के बारे में जानकारी दी गई। ज्ञापन में डंपर-हाइवा में रेत के ओवरलोडिंग से होने वाले खतरों का भी जिक्र था। पुलिस अधीक्षक ने सभी को आश्वस्त किया कि अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इसके बाद श्री पटेल ने कांग्रेस सेवादल, युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से रेत माफिया के सामाजिक बहिष्कार का आह्वान किया। सभी को इन माफिया के घरों-कार्यक्रमों में अन्न्-जल ग्रहण न करने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष एड. अभिषेक शर्मा, नितिन गोयल, जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भोला ठाकुर के अलावा रफीक खान, राजा ठाकुर, वैभव सरावगी, मिलिंद साहू, राहुल श्रीवास्तव, कमलेश साहू आदि उपस्थित है।