Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नवरात्र में नगर में भक्तिमय वातावरण, गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

नरसिंहपुर के गुरूद्वारा में स्थापित देवी प्रतिमा।

 

नरसिंहपुर के गुरूद्वारा में स्थापित देवी प्रतिमा।

नरसिंहपुर। नवरात्र पर नगर में भक्तिमय माहौल हैं। समितियों द्वारा भगवती की झांकी को मनोहारी स्वरुप दिया जा रहा हैं। साथ ही दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित तरीके से एक-दूसरे से दूरी बनाए रखते हुए दर्शन करने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। नगर में दुर्गोत्सव समितियों द्वारा शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए देवी प्रतिमाओं और कलश की स्थापना की गई है। नवरात्र में पंडालों और मंदिरों में धूमधाम से आरती-पूजन का दौर शुरू हो गया है। जिससे शाम होते ही प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए पांडालों तरफ लोगों का पहुंचना शुरू है। कोरोना संक्रमण के कारण समितियों द्वारा पांडालों में हाथ धोने के लिए पानी एवं सैनिटाइजर का भी इंतजाम किया गया है। साथ ही अधिकांश प्रतिमाएं भी 3 से 4 फिट ऊंची ही रखी गई हैं।