Khabar Live 24 – Hindi News Portal

प्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम लागू

 भोपाल।  गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने  बताया है कि शनिवार से  मध्यप्रदेश में  “धार्मिक स्वतंत्रता  अधिनियम 2020”  ने मूर्तरूप ले लिया है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 का गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है। शनिवार से ही कानून लागू हो गया है। अब जबरन, भयपूर्वक, डरा- धमका कर, प्रलोभन देकर, बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवा कर विवाह करने और करवाने वाले व्यक्ति,संस्था अथवा स्वयंसेवी संस्था की शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल अध्यादेश में किए गए प्रावधानों के मुताबिक संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।