Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: कांग्रेस की मांग- मुख्यमंत्री पर दर्ज हो गैर इरादतन का अपराध, भाजपाई बोले-कमलनाथ ने किया देशद्रोह

नरसिंहपुर। जिला व प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों और इसके कथित इंडियन वेरियंट को लेकर कांग्रेस-भाजपा ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस के नेताओं ने पूर्व गांधी चौक पर धरना दिया तो वहीं वहीं के लोगों ने एसपी समेत कोतवाली व स्टेशनगंज थाना प्रभारियों को ज्ञापन दिया। कांग्रेस जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करती दिखी तो वहीं भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने ज्ञापन सौंपा।


भाजपाई बोले-पूर्व मुख्यमंत्री पर कमलनाथ पर दर्ज हो मुकदमा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कोरोना के इंडियन वेरियंट संबंधी बयान को लेकर जिले के भाजपाइयों में तीखा आक्रोश देखा गया। जिला मुख्यालय में उन्होंने कमलनाथ के इस बयान की तीखी भर्त्सना करते हुए इसे देश विरोधी बयान करार दिया। इतना नहीं उन्होंने कमलनाथ के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा कायम करने के लिए पुलिस अधीक्षक समेत कोतवाली व स्टेशनगंज थाना प्रभारियों को ज्ञापन तक सौंपा। पूर्व राज्यमंत्री व वर्तमान में नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के साथ नगर भाजपा अध्यक्ष मनीष ठाकुर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष दीपक दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष बंटी सलूजा, भाजपा नेता अजय साहू, अमितेंद्र नारोलिया ने सबसे पहले नृसिंह भवन पहुंचकर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया। इसमें विधायक ने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने देश की छवि खराब करने वाला बयान दिया है। उनका बयान देशविरोधी है, कोरोनाकाल में कांग्रेस ने भय का माहौल निर्मित किया है। उन्होंने कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। श्री पटेल ने कहा कि पूरा देश चाइनीज वायरस कोरोना का सामना कर रहा है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ देश में आग लगाने व चीन से फैले वायरस को भारतीय बताने का षडयंत्र कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि कमलनाथ ने इंडियन कोरोना वायरस बोलकर अपनी भारत माता के साथ-साथ देश की सवा अरब जनता का अपमान किया है।
पूर्व विधायक की अगुवाई में कांग्रेसियों का धरना
सोमवार को जिला मुख्यालय के गांधी चौराहे पर नरसिंहपुर के पूर्व विधायक सुनील जायसवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी मांग थी कि जिला व प्रदेश में कोरोना से सैकड़ों लोगों की मौत हुई है। बावजूद इसके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन आंकड़ों को छिपाने का प्रयास कर प्रदेश की जनता को भ्रमित किया है। धरने में एनएसयूआइ के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा कायम करने की मांग की। प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद उन्होंने एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा।