Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बसपा महासचिव की मांग- चीलाचौन में तालाब बनवाने वाले अफसरों को भेजें जेल

नरसिंहपुर। धवई के बजाय चीलाचौन ग्राम पंचायत में मनमाने तरीके से बनवाए गए तालाब के मामले की जांच में लीपापोती की जा रही है। इससे लग रहा है कि दोषी अधिकारियों को बचाया जा रहा है। तत्कालीन उपयंत्री श्री मालवीय पहले भी इसी तरह के विवादों में रहे हैं। करेली रानी अवंती सागर नहर परियोजना के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार व अनियमितताएं की हैं। इसी का नतीजा है कि करोड़ों की अनियमितताएं कर कहीं का तालाब कहीं बना दिया है। सैकड़ों लोगों का ध्यान र रखकर कुछ लोगों को खुश करने के लिए यह सब किया गया है। इसमें भारी अनियमितताएं व भ्रष्टाचार साफ दिख रहा है। इस मामले में सभी दोषी अधिकारियों व इंजीनियरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जेल भिजवाया जाए। यह मांग बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव एड. नारायण सिंह पटैल ने की है। उन्होंने कहा कि जिले में विगत वर्षों में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा जितने तालाब बनवाए गए हैं, उनमें से बीते साल 7 तालाब फूट चुके हैं। उन्होंने गत वर्ष ढिलवार तेंदूखेड़ा के तालाब फूटने के मामले में भी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दोषियों को जेल भेजने की मांग की है। बसपा प्रदेश महासचिव ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करने पर मजबूर होगी।