क्षेत्र के लोगों को केंद्र में डिजीटल एक्स-रे मशीन आने से बड़ी राहत मिली है। यहां पूर्व में मशीन न होने से एक्स-रे कराने के लिए लोगों को 60 किमी दूर नरसिंहपुर जाना पड़ता था। लोगों का कहना है कि केंद्र को मिली डिजीटल एक्स-रे मशीन का संचालन करने के लिए विभाग को जल्द कुशल ऑपरेटर की नियुक्ति करना चाहिए। जिससे लोगों को इस मशीन का लाभ मिल सके।
अलग से हो कक्ष की व्यवस्था: एक्सरे मशीन को वर्तमान में जिस कक्ष में लगाया गया है वहां छत से पानी टपकता है। जिससे मशीन खराब होने की आशंका जताई जा रही है।साथ ही कक्ष के पास ही प्रसूता वार्ड है जिससे नवजात शिश्ाुओं के साथ ही प्रसूताओं को भी परेशानी हो सकती है। एक्सरे मशीन के लिए अलग से कक्ष निर्माण कराने की मांग भी नागरिक कर रहे है। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में केंद्र को सर्वसुविधायुक्त बनाए जाने की जरुरत जताई जा रही है।
एंबुेंलस को भ्ाी स्टाफ की जरुरत: विधायक संजय शर्मा द्वारा भी कोरोना संक्रमणकाल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को देखते हुए मरीजों को राहत देने, तत्काल उचित इलाज के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। पिछले दिनों उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा एवं रौंसरा के लिए सर्वसुविधायुक्त एंबुलेंस प्रदान की हैं। जिनके सुचारु संचालन के लिए भ्ाी प्रशिक्षित स्टाफ की कमी बनी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस के सुचारु संचालन के लिए अब तक स्टाफ की कमी को दूर नहीं किया गया है।