कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, विधायक संजय शर्मा एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की धर्मपत्नि अम्रता सिंह ने संबोधित करते हुए नर्मदा नदी के महत्व को बताते हुए लोगों से स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि भविष्य में भी नर्मदा किनारे बसे गांव में सेवाभावी के कार्य पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के मार्गदर्शन में होते रहेंगे। उक्त मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, सत्यनारायण तिवारी, डॉ. संजीव चांदोरकर, डॉ.बेहरानी, डॉ.धीरावानी, डॉ.ग्रोवर, डॉ. अभिषेक चांदोरकर, सुरेंद्र ढिमोले, देवेंद्र पटेल छोटू, टिंकू अग्रवाल, जगतबहादुर अन्न्ु के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक और मां नर्मदा संरक्षण न्यास के पदाधिकारी, सदस्य व स्वयंसेवक मौजूद थे। वहीं शिविर में 700 से अधिक ग्रामीणों ने पंजीयन कराकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवा प्राप्त की। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पंजीयन करवाया।
आज जयंती कार्यक्रम में लेंगे भाग: पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने प्रवास के दौरान आज 19 फरवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर ग्राम रोहाणी एवं आसपास के क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।