Khabar Live 24 – Hindi News Portal

दिल्ली में 6 दिनों के लिए और बढ़ा लॉकडाउन

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए राजधानी दिल्ली में जारी लॉकडाउन को 6 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इस लॉकडाउन की अवधि 26 अप्रैल की सुबह से लेकर रविवार सुबह 5 बजे तक रहेगी।  सोमवार सुबह  लॉकडाउन खत्म होना था, जिसे अरविंद केजरीवाल ने एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया।केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोरोना के कारण दिल्ली में आपातकाल जैसे हालात हैं। सभी आपस में मिलकर काम कर रहे हैं।  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी जो सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू होगा। संक्रमण की कड़ी को तोड़ने और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए यह लॉकडाउन लागू किया गया था।