अस्पताल से घर पहुंचाने एम्बुलेंस संचालक ने लिया सवा लाख का भाड़ा, शिकायत पर गिरफ्तार
नई दिल्ली। गुरुग्राम से एक मरीज को लुधियाना पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सर्विस ने 1.20 लाख रुपये ले लिये थे और पीड़ित महिला ने मजबूरी में रुपये दे भी दिए थे, लेकिन पीड़ित महिला ने अपना दर्द ट्विटर पर लिख दिया। मामला दिल्ली के इंद्रपुरी स्थित दसघरा गांव से जुड़ा था। ट्वीट पढ़ कर दिल्ली पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर कार्डिया केयर एंबुलेंस कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। उक्त एंबुलेंस भी जब्त कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी एमबीबीएस डॉक्टर है और वह अब डॉक्टरी न कर एंबुलेंस का धंधा कर रहा था। हालांकि आरोपी ने महिला के रुपये लौटा भी दिए हैं, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेकर उसे गिरफ्तार किया है।