Khabar Live 24 – Hindi News Portal

डिंडोरी टोटल लाॅकडाउन, मिला कोरोना संक्रमित

खबरलाइव 24 अब गूगल एप्प पर भी

डिंडोरी। दिल्ली से लौटे युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने मुख्यालय में टोटल लॉकडाउन घोषित कर दिया है ।रविवार को जिला मुख्यालय के सभी प्रतिष्ठान पूरी तरीके से बंद रहेंगे। सोमवार को वैसे भी गुमास्ता एक्ट के चलते बाजार बंद रहेगा।

संक्रमित व्यक्ति के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संबंधित युवक ने दिल्ली से डिंडोरी आने के पहले जबलपुर में भी एक चिकित्सक के यहां इलाज कराया है। यहां से डिंडोरी पहुंचने पर बुखार ठीक न होने पर संबंधित युवक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील जैन की क्लीनिक पहुंचकर इलाज कराने गया था।

डॉ जैन द्वारा इसकी जानकारी सीएमएचओ डॉक्टर आरके मेहरा दी गई। डॉक्टर जैन की जानकारी देने के बाद ही संबंधित युवक की कोरोना जांच कर उसे क्वॉरटाइन किया गया था। संबंधित युवक के संपर्क में आने के चलते डॉक्टर सुनील जैन ने आगामी दिनों तक अपनी क्लीनिक बंद करके घर मे ही अपने आप को क्वॉरटाइन कर लिया है। बताया गया कि कोरोना पॉजिटिव निकला युवक दिल्ली में सीए है।