Khabar Live 24 – Hindi News Portal

कलबुर्गी से हिंडन के लिए सीधी उड़ानें आज से शुरू

कर्नाटक के कलबुर्गी से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन हवाई अड्डे के लिए पहली सीधी उड़ान सेवा आज शुरू हुई। इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारी मौजूद थे। उड़ान योजना के तहत देश को बेहतर वायु संपर्क मुहैया कराने की नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की प्रतिबद्धता और आग्रह के अनुरूप कलबुर्गी-दिल्‍ली (हिंडन) मार्ग पर उड़ानें शुरू हुई हैं।
अभी तक यात्रियों को कलबुर्गी से हिंडन तक की अपनी यात्रा के दौरान बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। दोनों शहरों के बीच सीधी उड़ानें नहीं होने के कारण यात्रियों को या तो सड़क मार्ग से या रेल मार्ग से यात्रा करनी पड़ती थी जिसके कारण 1600 किलोमीटर की इस दूरी को पार करने में 25 घंटे से भी अधिक का समय लग जाता था। अब यात्री इस सीधी विमान सेवा का लाभ उठाकर इस लंबी दूरी की यात्रा को मात्र 2 घंटे 20 मिनट में पूरा कर पाएंगे। बहुत से लोगों को अपने निजी या व्‍यवसायिक कार्य से इन दो शहरों के बीच कई बार यात्रा करनी पड़ती है। बीजापुर, सोलापुर, बीदर, ओस्मानाबाद, लातूर, यादगीर,रंगा रेड्डी और मेडक के निवासियों को भी कलबुर्गी हिंडन मार्ग पर सीधी विमान सेवा शुरू हो जाने का प्रत्‍यक्ष लाभ मिलेगा।

उड़ान समय सारणी इस प्रकार है:

आरंभ अंत प्रस्‍थान आगमन उड़ान प्रकार आवृत्ति या फेरे
कलबुर्गी हिंडन (दिल्‍ली) 10:20 12:40 बिना रूके मंगल, बुध, शनि
हिंडन  (दिल्‍ली) कलबुर्गी 13:10 15:30 बिना रूके मंगल, बुध, शनि