Khabar Live 24 – Hindi News Portal

हमारे आस पास की स्वच्छता हमारे आचरण का दर्पण होता है : प्रणीत सांगवीकर

नरसिंहपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देषानुसार नेहरू युवा केन्द्र, नरसिंहपुर द्वारा दिनांक 08 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में गठित युवा मण्डलों में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया । जिला युवा समन्वयक प्रणीत सांगवीकर ने युवाओं को अपने संदेष दिया कि हमारे आस पास की स्वच्छता हमारे आचरण का दर्पण होता है गंदगी पूर्ण माहौल में रहना न सिर्फ अनेकों बीमारियों को आमंत्रण देता है बल्कि यह हमारी जीवनषैली को भी प्रदर्षित करता है आप युवा अपने आस पास होने वाली गंदगी से बचें व गंदगी करने वालों को स्वच्छता हेतु जागरूक करें ।
विदित हो नेहरू युवा केन्द्र द्वारा इस स्वच्छता अभियान के दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के माध्यम से स्वच्छता का महाभियान चलाया गया जिसमें वृक्षारोपण, साफ-सफाई, ऐतिहासिक इमारतों व सार्वजनिक भवनों की साफ-सफाई, निबंध व पेंटिंग की प्रतियोगिता आयोजन, सोषल डिस्टेटिंग का पालन, नियमित मास्क लगाना आदि जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन युवा मण्डलों द्वारा किया गया ।
यह महाभियान जिला युवा समन्वयक प्रणीत सांगवीकर व लेखापाल राजकुमार वर्मा के मार्गदर्षन में स्वयं सेवक इन्द्रनारायण गुर्जर, संदीप गुर्जर, अभिषेक कौरव, शुभम शर्मा, ज्योति शुक्ला, मणिका राजपूत, अजय तिवारी, आरती पटैल, दीपक पटैल, षिवम वैरागी, दिनेष ठाकुर, दीपाली खरे, अनुराग नेमा, गणेष प्रजापति, सहित युवा मण्डलों ने सराहनीय कार्य किया ।