Khabar Live 24 – Hindi News Portal

चांवरपाठा ब्लांक में गंदगी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ

 नरसिंहपुर। पेयजल स्वच्छता एवं जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की स्वच्छ भारत अभियान पहल के अंतर्गत गत रविवार को नई दिल्ली के राजघाट पर ‘‘राष्ट्रीय स्वच्छता केन्द्र की स्थापना की गई । इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए उद्वबोधन को चांवरपाठा मैं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा डिजिटल माध्यम से सुना गया । नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक प्रणीत वालाजी सांगवीकर ने बताया कि इसके अलावा 8 अगस्त से 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजय तिवारी द्वारा किया गया । उन्होंने कहा कि चांवरपाठा ब्लांक में एक सप्ताह युवा मंडलों के द्वारा गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान में सिंगल यूज प्लास्टिक, गांव में सार्वजनिक इमारतों साफ-सफाई, गांव में श्रमदान, वृक्षारोपण, चित्रकला प्रतियोगिता, एवं स्वतंत्रता दिवस पर ओ.डी.एफ. प्लस घोषणा के तहत ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा ।