चेक पोस्ट पर पहले होगी दस्तावेज की जांच, फिर होगी जिले में एंट्री

0


जिले में कोविड- 19 कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ने पर इससे निपटने के लिए गठित जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि अन्य राज्यों एवं रेड जोन वाले जिलों से नरसिंहपुर जिले में आये व्यक्तियों जिनको होम क्वारेंटाइन किया गया है, उनके द्वारा क्वारेंटाइन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। वह अपने घरों के बाहर घूम रहे हैं, बाजारों में जा रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे व्यक्ति अगर बाजार में निकलते हैं, तो किसी को यह जानकारी नहीं होती कि वह व्यक्ति बाहर से जिले में आया है एवं होम क्वारेंटाइन किया गया है। इसकी पहचान के लिए होम क्वारेंटाइन किये व्यक्ति के अंगूठे पर अमिट स्याही लगाई जा सकती है। समिति द्वारा उक्त प्रस्ताव को शासन के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। साथ ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया।
कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशानुसार अब जिले में प्रवेश करने के लिए ईपास की आवश्यकता नहीं है। इस कड़ी में काफी लोगों का प्रवेश हो रहा है, जिससे चेक पोस्ट पर तैनात ड्यूटीरत कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ती है, क्योंकि उक्त व्यक्ति द्वारा स्थानीय प्रशासन का सहयोग नहीं किया जाता है। इसके लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले की सीमाओं पर स्थापित चेक पोस्ट पर पूर्व के जैसी ही सख्ती रहे। सारे दस्तावेजों का निरीक्षण हो, इसके बाद ही प्रवेश दिया जाये।
जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिया गया कि थर्मल स्केनर द्वारा व्यक्तियों की जांच की जा सकती है। इसके लिए प्रशासन यह निर्धारित कर लें कि थर्मल स्कैनर को कहां स्थापित किया जाये। थर्मल स्केनर के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा सहयोग स्वरूप राशि प्रदान करने की हामी दी गई। चाय- नाश्ते की दुकानों को एक जून से खोलने का निर्णय लिया गया, इसमें दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो एवं अनावश्यक भीड़ न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान दुकान संचालक को रखना होगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग का अमला और प्रभावी रूप से कार्य करें, इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के प्रत्येक सप्ताह का निरीक्षण का कार्यक्रम बनवाये। इसमें सभी बीएमओ अपने- अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करते रहेंगे। स्वास्थ्य केन्द्र सुचारू रूप से संचालित हो इसका ध्यान रखा जाये। जिला आपदा प्रबंधन कोष को सहयोग स्वरूप मिली राशि का उपयोग किन- किन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए किया गया, इसकी भी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए सीएमएचओ डॉ. खान को कहा गया। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रमुख शासकीय चिकित्सालयों में आईसीयू और सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन बनाये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाये। कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रदान की गई पीपीई किट की जानकारी भी सीएमएचओ को प्रस्तुत करने के निर्देश बैठक में दिये गये। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में साफ- सफाई हो और मास्क भी वितरित करवायें जायें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat