मछली पकड़ने गए बाढ़ में फंसे चार मासूमों को निकाला आपदा प्रबंधन टीम के सदस्यों ने

0

भोपाल।  सिंगरौली के ग्राम जरहा थाना माड़ा के पास स्थित मयार नदी मे मछली पकड़ने गये चार मासूम बच्चे अचानक बारिस होने से नदी मे आई बाढ़ मे फस गये थे। चारो बच्चे नदी मे स्थित एक टीले मे खड़े हो गये जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणो को मिली तत्काल ही ग्रामीणो द्वारा जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। कलेक्टर  राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक टी.के विद्यार्थी के द्वारा तत्काल आपदा प्रबंधन की टीम के साथ अपर कलेक्टर   बी.के पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार,नयाब तहसीलदार दिव्या सिंह सहित आपदा पबंधन टीम को घटना स्थल पर रवाना किया गया।
आपदा प्रबंधन टीम के द्वारा पी.एल कोगे कंम्पनी कमान्डर होमगार्ड के नेतृत्व मे तत्काल राहत एवं बचाव कार्य सुरू कर चारो बच्चो प्रिंश पिता देवनारायण उम्र 10 वर्ष, नवनीत पिता कृष्णकातिं उम्र 9 वर्ष, इंसु पिता देवनारायण उम्र 7 वर्ष अशोक पिता श्री गया राम उम्र 10 वर्ष को सकुशल नदी के बाहर निकाला गया। बच्चो के बाहर निकलते ही जहा उनके माता पिता सहित अन्य ग्रामीणो मे खुशी छा गई। वही ग्रामीणो द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सहित आपदा प्रबंधन टीम के सदस्यो को सहृदय से धन्यवाद दिया गया। रेस्क्यू मे होग गार्ड एवं एसडीआरएफ टीम के योगेन्द्र बहादुर सिंह प्लाटून कमान्डर, दलबीर प्रसाद, उदित नारायण, राजकुमार, संजय, बाबूलाल, मनमोहन सिंह, लाल प्रताप, कुमारे लाल, संतोष के द्वारा बच्चो को सकुशल निकाना गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat