गुना। जिला अस्पताल परिसर में 23 जुलाई को सुनील धाकड़ की पर्ची नहीं बनने के कारण उपचार के अभाव में मृत्यु के कारणों की कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा जांच की जाएगी। कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम द्वारा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सोनम जैन को विशेष जांच अधिकारी बनाया गया है। जाँच अधिकारी सात दिवस में जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी। उक्त प्रकरण में अस्पताल परिसर में संबंधित के पहुँचने और मृत्यु की परिस्थितियों की भी जाँच की जायेगी।
सिविल सर्जन गुना ने अपने प्रतिवेदन मे बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जिला अस्पलताल में रोगी की पर्ची नि:शुल्क बनाई जा रही है तथा पर्ची बनाने के लिए कोई शुल्क् नही लिया जा रहा है। जिला अस्पताल के सीसीटीव्ही फुटेज से भी स्पष्ट हुआ है कि मृतक की पत्नी श्रीमती आरती रजक अथवा उसका कोई अटेण्डर का पर्ची काउंटर पर आना नहीं पाया गया है। इस संबंध में मृतक की पत्नी श्रीमती रजक के बयान लिए गए हैं। पर्ची काउंटर पर तैनात कर्मचारियों की पहचान कराई जाने पर उसने कहा कि -”इनमें से मुझसे किसी ने कोई पैसे नहीं लिए न ही इस बारे में कोई बात हुई”।