जिला औषधी विक्रेता संघ की बैठक हुई आयोजित
प्रशासन के साथ सहयोग करने सदैव तत्पर
कोरोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह की मौजूदगी में जिला औषधी विक्रेता संघ की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि मेडिकल शॉप में सेनेटाईजर एवं मास्क का विक्रय कीमत से अधिक न हो और ना ही किसी प्रकार की कालाबाजारी हो। उन्होंने ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि अपनी- अपनी दुकान पर आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को समझायें कि स्वस्थ व्यक्ति को मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है। इसका बैनर भी अपनी दुकान पर लगायें। साथ ही यह समझाये कि थोड़े- थोड़े अंतराल पर साबुन से अच्छी तरह हाथ धोते रहें।
ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आश्वस्त करते हुये कहा कि सभी दवा विक्रेता जिला प्रशासन के साथ है। मास्क एवं सेनिटाइजर का विक्रय नो प्रोफिट नो लाभ के आधार पर करेंगे। जिला प्रशासन के सहयोग के लिए वे सदैव तत्पर हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे अपने स्टाफ में सेनेटाइजर एवं मास्क का स्टॉक रिजर्व रखेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जा सके।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने एडीएम एवं सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि सेंट्रल जेल में बनाये जा रहे मास्क किसी एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में बनाये जा रहे हैं या नहीं इसका तत्काल निरीक्षण कर जानकारी दें।
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सोनी, आशीष गुप्ता, चंद्रमोहन गुप्ता, प्रकाश यादव अजय नेमा मौजूद थे।