नरसिंहपुर: कोरोना से जंग लड़ने जिला अस्पताल को मिले 6 नए चिकित्सक और 15 स्टाफ नर्स, कुछ और का इंतजार
इनका ये है कहनामरीजों की बढ़ती संख्या के चलते उन्हें भर्ती करने का जबरदस्त दबाव है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने दो निजी अस्पतालों के साथ टाइअप किया है। इसके अलावा रेडक्रास के भवन में बिस्तरों को इंस्टाल करने के साथ अन्य संसाधन तेजी से जुटाए जा रहे हैं। दो-तीन दिन में यहां मरीजों को भर्ती कराया जा सकेगा। कुछ राहत की बात ये है कि मरीजों के त्वरित हलाज के लिए जिला प्रशासन व शासन स्तर से हमें 4 चिकित्सकों समेत 15 का नर्सिंग स्टाफ मिला है। इनकी ज्वाइनिंग हो गई है।डॉ. मुकेश जैन, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नरसिंहपुर।हां ये सही हमारे कुछ डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ भी संक्रमित हुए हैं लेकिन राहत की बात ये है कि रोगी कल्याण समिति व शासन स्तर से हमें नए चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ मिल गया है। वर्तमान में कोरोना संक्रमित व संदिग्धों से सभी बिस्तर भरे पड़े हैं।डॉ. अनीता अग्रवाल, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल नरसिंहपुर