नरसिंहपुर: मरीजों के बिस्तर पर सो रहे थे परिजन, वार्डों में दिखा जमघट, पुलिस ने दिखाया बाहर का रास्ता
नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में रविवार को हुई तोड़फोड़ की घटना दोबारा न हो, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मरीजों की सुरक्षा भी पुख्ता हो सके, इसके लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। मंगलवार को जिला प्रशासन ने पुलिसबल के सहयोग से वार्डों में मरीज के साथ बेवजह भीड़ लगाने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं अस्पताल परिसर में घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत भी दी। ये कार्रवाई खबरलाइव 24 द्वारा चिकित्सकों की सुरक्षा के मामले को संज्ञान में लाए जाने पर की गई है।
इनका ये है कहनाजिला अस्पताल के कोविड वार्डों में मरीज के साथ कई लोग अनावश्यक रूप से मौजूद रहकर अव्यवस्था फैला रहे हैं। इससे मरीजों का इलाज करना मुश्किल हो रहा था। चिकित्सकीय स्टाफ को दिक्कतें आ रहीं थीं। वहीं इन लोगों के बाहर घूमने-फिरने से संक्रमण का खतरा भी था। इसी को देखते हुए वार्डों में बेवजह मौजूद व घूमने-फिरने वालों को सख्त हिदायत देकर बाहर किया गया है।महेंद्र सिंह पटेल, तहसीलदार, नरसिंहपुर।जिला अस्पताल के वार्डों में मरीजों के परिचितों के कारण अव्यवस्था फैल रही थी। इसी कारण जिला प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई की है। हमने अस्पताल प्रबंधन से भी कहा है कि वार्डों में जो मरीज भर्ती हैं, उनका ख्याल रखने के लिए एक व्यक्ति को पास आदि निश्चित अवधि तक के लिए पास जारी करें। अस्पताल की सुरक्षा को लेकर हम पूरी तरह से सचेत हैं।मनोज कुमार ठाकुर, एडीएम, नरसिंहपुर।