Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: मरीजों के बिस्तर पर सो रहे थे परिजन, वार्डों में दिखा जमघट, पुलिस ने दिखाया बाहर का रास्ता 

नरसिंहपुर। जिला अस्पताल के अंदर गलियारे में भर्ती मरीजों के पास मौजूद परिचित-स्वजन।

नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में रविवार को हुई तोड़फोड़ की घटना दोबारा न हो, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मरीजों की सुरक्षा भी पुख्ता हो सके, इसके लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। मंगलवार को जिला प्रशासन ने पुलिसबल के सहयोग से वार्डों में मरीज के साथ बेवजह भीड़ लगाने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं अस्पताल परिसर में घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत भी दी। ये कार्रवाई खबरलाइव 24 द्वारा चिकित्सकों की सुरक्षा के मामले को संज्ञान में लाए जाने पर की गई है।

मंगलवार दोपहर नरसिंहपुर तहसीलदार महेंद्र पटेल ने थाना कोतवाली के प्रभारी विजयपाल व उनके दल-बल के साथ जिला अस्पताल परिसर में बेवजह घूम रहे लोगों को खूब फटकार लगाई। उन्हें तत्काल बाहर जाने के लिए कहा गया। वहीं अस्पताल के अंदर वार्डों में मरीजों के साथ आए लोगों को भी बाहर कराया गया। वार्डों में पहुंचे तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी ने पाया कि एक-एक मरीज के साथ चार से पांच लोग मौजूद रहकर यहां बेवजह भीड़ लगाए हुए थे, जिसके चलते इलाजरत नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वार्डों से निकाले गए लोगों से कहा गया है कि मरीज के साथ अधिकतम एक ही व्यक्ति तय अवधि के लिए रह सकता है। इससे अधिक लोग होने पर उनके विरुद्ध आगे से कार्रवाई की जाएगी।
नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में बेवजह घूमने वालों, वार्डों में मौजूद भीड़ को निकालने की कार्रवाई करती पुलिस।
परिसर के चाय ठेले को हटवाया: मरीजों के साथ भीड़ बनकर आए परिचितों-स्वजनों को बाहर निकालने के बाद संयुक्त अमले ने जिला अस्पताल परिसर में चाय का ठेला लगाने वाले को भी बाहर का रास्ता दिखाया। तहसीलदार महेंद्र पटेल के अनुसार ये देखने में आया कि कोविड वार्डों में भर्ती मरीजों के परिजन बाहर चाय के ठेले में खड़े रहते हैं, जिससे अन्य लोगों के स्वास्थ्य पर भी खतरा पैदा होने की आशंका थी। इसी कारण चाय के ठेले को यहां से अलग करवाया गया है।
इनका ये है कहना
जिला अस्पताल के कोविड वार्डों में मरीज के साथ कई लोग अनावश्यक रूप से मौजूद रहकर अव्यवस्था फैला रहे हैं। इससे मरीजों का इलाज करना मुश्किल हो रहा था। चिकित्सकीय स्टाफ को दिक्कतें आ रहीं थीं। वहीं इन लोगों के बाहर घूमने-फिरने से संक्रमण का खतरा भी था। इसी को देखते हुए वार्डों में बेवजह मौजूद व घूमने-फिरने वालों को सख्त हिदायत देकर बाहर किया गया है।
महेंद्र सिंह पटेल, तहसीलदार, नरसिंहपुर। 
जिला अस्पताल के वार्डों में मरीजों के परिचितों के कारण अव्यवस्था फैल रही थी। इसी कारण जिला प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई की है। हमने अस्पताल प्रबंधन से भी कहा है कि वार्डों में जो मरीज भर्ती हैं, उनका ख्याल रखने के लिए एक व्यक्ति को पास आदि निश्चित अवधि तक के लिए पास जारी करें। अस्पताल की सुरक्षा को लेकर हम पूरी तरह से सचेत हैं।
मनोज कुमार ठाकुर, एडीएम, नरसिंहपुर