नरसिंहपुर। जिले में अभी तक गाडरवारा तहसील के अंतर्गत गंगई संयंत्र से आक्सीजन की रिफलिंग होती रही है। हालांकि गैस की पर्याप्त आपूर्ति न होने के कारण ये संयंत्र कोविडकाल में जिले की जरूरत को पूरा नहीं कर पा रहा था। लंबे समय से जिले में आक्सीजन संयंत्र की स्थापना को लेकर हो रही मांग के मद्देनजर आखिरकार शासन ने निर्णय ले लिया है। इसके तहत करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से जिला अस्पताल में 400 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन उत्पादित करने वाले संयंत्र की स्थापना होगी। इसके लिए केंद्र एवं राज्य शासन के सहयोग से प्रशासकीय व वित्तीय सहमति मिल गई है। डेढ़ माह में ये संयंत्र स्थापित हो जाएगा। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि केंद्र व राज्य शासन के द्वारा जिला अस्पताल में 400 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन उपलब्ध कराने वाले संयंत्र को लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। एक करोड़ 52 लाख 52 हजार की लागत से स्थापित होने वाले इस संयंत्र के लिए बाहर प्रदेशों से विशेषज्ञों की टीम जल्द आएगी। संयंत्र के स्थापित होने के बाद जिले के सभी अस्पतालों में आक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। उनकी जरूरत के मुताबिक, इसका उत्पादन सुनिश्चित हो सकेगा।