Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नव निर्मित प्रतीक्षालय भवन को अस्थाई जेल बनाने की कलेक्टर ने दी अनुमति

नरसिंहपुर।  जेल में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना मरीजों को अलग रखने के लिए कलेक्टर ने जेल परिसर में ही नव निर्मित प्रतीक्षालय भवन में कैदियों को रखने की अनुमति दी है। जिससे संक्रमित कोरोना पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से अन्य दुसरे बंदियों को संक्रमण से बचाया जा सके। अधीक्षक केंद्रीय जेल नरसिंहपुर के प्रस्ताव के अनुसार जिला दण्डाधिकारी  वेद प्रकाश ने जेल परिसर में नव निर्मित प्रतीक्षालय भवन में जो कि जेल भवन से पूरी तरह पृथक है को अस्थाई जेल के लिए अनुमति प्रदान की है। इस अस्थाई कारागार में बंदियों की सुरक्षा, साफ- सफाई, भोजन आदि का उत्तरदायित्व जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल नरसिंहपुर का होगा। नियमानुसार आवश्यकता होने पर पुलिस अधीक्षक आवश्यक सुरक्षा बल उपलब्ध कराएंगे।
उल्लेखनीय है कि मप्र शासन के जेल विभाग द्वारा कोरोना महामारी/ कोविड- 19 के संक्रमण को जेलों में फैलने से रोकने की दृष्टि से संक्रमित बंदियों को पृथक रखने के संबंध में प्राप्त निर्देशों के सिलसिले में जिला दण्डाधिकारी द्वारा उक्त आदेश जारी किया गया है।