Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: रात 11 बजे जेएल विल्सन से छीना प्रभार, डाइट प्राचार्य होंगे अस्थाई जिला शिक्षा अधिकारी

 

नरसिंहपुर। मनमर्जी से तबादले, निलंबन और फिर बहाली का खेल खेलने वालीं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जेएल विल्सन को आखिरकार कलेक्टर ने हटा दिया है। उनसे डीईओ का प्रभार छीनकर डाइट प्राचार्य सुंदरलाल धुर्वे को सौंपा है। जांच होने तक विल्सन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डाइट में अटैच रहेंगी।

 

एसडीएम ने की थी अनुशंसा

 

जिला शिक्षा विभाग के वित्तीय और प्रशासनिक मामलों में काला-पीला करने वाली जेएस विल्सन के खिलाफ एसडीएम राजेश शाह की छापामारी की थी। जिला शिक्षा विभाग के कमरा नंबर 5 समेत तमाम अलमारियों को सील किया गया था। इनमें रखे दस्तावेजों की जब्ती बनाई थी। इन दस्तावेजों की प्रारंभिक पड़ताल के दौरान विल्सन के काले कारनामे उजागर होने लगे थे। चूंकि जांच लंबी खिंचना तय है और यदि विल्सन जिला शिक्षा विभाग की प्रभारी रहतीं तो वे दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर सकती थीं। इसे देखते हुए एसडीएम ने कलेक्टर को प्रारंभिक प्रतिवेदन के साथ एक अनुशंसा पत्र दिया था। जिसमें तत्काल प्रभाव से विल्सन से जिला शिक्षा विभाग का प्रभार लेने की बात कही थी।जांच के सभी बिंदुओं को देखते हुए कलेक्टर रोहित सिंह ने शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे विल्सन को जिला शिक्षा विभाग से अलग कर दिया। उनके स्थान पर डाइट प्राचार्य सुंदरलाल धुर्वे को अस्थाई जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।