नरसिंहपुर: खेलकूद में दिव्यांगों ने दिखाया सामर्थ्य, लाजवाब रहे प्रदर्शन

0

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय संजय माध्यमिक शाला, पुलिस लाइन में दिव्यांग विद्यार्थियों ने जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन किया। उनकी प्रस्तुति इतनी लाजवाब रही कि दर्शक प्रशंसा किए बगैर नहीं रह सके। प्रतियोगिता में जिलेभर के छह विकासखंडों से 60 दिव्यांग विद्यार्थियों ने 7 तरह के खेलों में सहभागिता दी।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत के सीईओ कमलेश कुमार भार्गव ने कन्यापूजन से किया। इस मौके पर छात्र आयुष महेगिया ने प्रेरक गीत की प्रस्तुति दी। जिला शिक्षा केंद्र के समन्वय एसके कोष्ठी ने प्रतिवेदन पढ़ा, जिलास्तर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। जिपं सीईओ ने प्रतिभागियों के हौसले की तारीफ करते हुए उनका हौसला बढ़ाया, चित्रकला व रंगोली का अवलोकन भी किया। दिनभर चली प्रतियोगिता का शाम को समापन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जालम सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुनील कोठाली, एडीएम मनोज कुमार ठाकुर, जिला शिक्षाधिकारी अरुण इंगले मौजूद रहे। विधायक ने सभी प्रतिभ्ाागियों की खेल भ्ाावना, उनके उत्साह और हिम्मत की सराहना की। अपील की कि यदि इन विद्यार्थियों को कभ्ाी भ्ाी किसी भ्ाी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता हो तो वो अपनी बात उनसे हमेशा कह सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधानपाठक संजय चौबे ने पुलिस लाइन परिसर में हाईस्कूल खोले जाने की मांग की, जिस पर विधायक ने उनसे प्रस्ताव भेजने कहा।
शिक्षिकाओं ने सौंपा ज्ञापन

इस अवसर पर संजय माध्यमिक शाला की शिक्षिकाओं रश्मिबाला चौबे, सिया झारिया, रश्मि नेमा, शालिनी महाजन, आशा गिरे, नाजरा बेगम ने ज्ञापन सौंपकर विधायक जालम सिंह पटेल से शाला परिसर में महिला शौचालय बनवाने समेत पेयजल के लिए बोरवेल कराने व अध्ययनरत 60 दिव्यांग बच्चों के लिए रैलिंग-रैंप बनवाने की मांग की। विधायक ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधार करने का आश्वासन दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat