स्प्रिंट दौड़ में जिले का नाम रोशन करने वाली दिव्यांग प्रीति को मिले नौकरी, लाडो अभियान की पूर्व ब्रांड एम्बेसडर मैमूना खान ने जिला प्रशासन से की मांग

0

नरसिंहपुर। बुधवार को लाडो अभियान की पूर्व ब्रांड एम्बेसडर व पीजी कॉलेज की छात्रा मैमूना खान ने जिला प्रशासन को मांगपत्र सौंपा, जिसमें उन्होने मांग की है कि सोशल वेल्यू-आबूधाबी दुबई के स्पेशल ओलिंपिक वर्ल्ड गेम 2019 की 100 मीटर स्प्रिंट दौड़ में कांस्य पदक जीतकर देश-प्रदेश में जिले का नाम रोशन करने वाली प्रीति चौधरी को आर्थिक मदद के साथ शासन-प्रशासन उसे नौकरी भी प्रदान करे।
अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर को सौंपे ज्ञापन में मैमूना ने बताया कि प्रीति चौधरी का परिवार इस कदर आर्थिक तंगी से गुजर रहा है कि उनके पास अपनी इस होनहार बेटी के इलाज के लिए रुपये नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है, जो कि नाकाफी है। मैमूना ने कहा कि प्रीति कुछ दिन से बीमार चल रही है, जबकि उनके पिता ने आवेदन में बताया था कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्हें मदद की सख्त आवश्यकता है। प्रीति चौधरी की इस स्थिति से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में खिलाड़ियों को किस तरह से उपेक्षा के दौर से गुजरना पड़ रहा है। मैमूना ने आग्रह किया कि प्रीति चौधरी को आर्थिक मदद के साथ नौकरी प्रदान की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat