Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा : मुस्कुराकर दौड़े दिव्यांग, पाये पुरस्कार, खिले चेहरे

 

गाडरवारा।  शासकीय कन्या हाई स्कूल चीचली में चीचली विकासखण्ड की शासकीय शालाओं में कक्षा पहली से आठवीं तक पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए खेलकूद एवं विभिन्न सामर्थ्य कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तत्सबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए  जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटेल ने बताया कि प्रतियोगिताओं का शुभारंभ के एस वंशकार प्राचार्य, अरुण दुबे बीएसी, संजय सिंह एमआरसी की उपस्थिति में सरस्वती पूजन से किया गया। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ उनके अंदर छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए रंगोली, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता, चम्मच दौड, मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल ठाकुर,द्वितीय स्थान अनिल कुमार, तृतीय स्थान कपिल कुम्हार तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अनिता कुशवाहा, द्वितीय स्थान सुहानी भरिया, तृतीय स्थान आसनी राजपूत ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम स्थान ज्ञानवती गौंड़, द्वितीय स्थान खुशबू यादव, तृतीय स्थान सोनम मेहरा ने प्राप्त किया। दौड के अंतर्गत बालक वर्ग में प्रथम स्थान अनिकेत यादव, द्वितीय स्थान अनिल कुमार, तृतीय स्थान कपिल कुम्हार तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अमृता, द्वितीय स्थान आसनी राजपूत, तृतीय स्थान अनिता कुशवाहा ने प्राप्त किया। समापन कार्यक्रम में समस्त प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। सभी पुरस्कृत विद्यार्थी 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओ में चीचली विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। पुरस्कार, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र का वितरण प्रतुल इंदुरख्या प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, डीके पटेल बीआरसी, केएस बंशकार प्रभारी प्राचार्य कन्या हाई स्कूल , जिला मीडिया दल सदस्य मधुसूदन पटैल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील सोनी ने किया एवं आभार प्रदर्शन लेखराम गौतम ने किया। प्रतियोगिताओ में सत्यम ताम्रकार, बुलंद कुशवाहा, संजय सोनी, रामकुमार कौरव, लेखराम गौतम ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन किया। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में संजय सिंह एमआरसी, अरुण दुबे बीएसी, अजय नामदेव, संजय सोनी सीएसी, सत्यम ताम्रकार, बुलन्द कुशवाहा, संतोष कौरव, लेखराम गौतम, सुनील सोनी, रामकुमार कौरव, दीपक चौरसिया, सतीश पटेल, हेमकुमार नामदेव, श्रवण ठाकुर, नेतराम कौरव, संजय सिंह राजपूत, प्रिया फुंडे, ईशवती धुर्वे, कैलाश कहार, दीपक ताम्रकार, मोहन राजपूत, मुन्नालाल चढ़ार तथा कन्या हाई स्कूल चीचली के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।