नरसिंहपुर में सामाजिक अधिकारिता शिविर का हुआ आयोजन, दिव्यांगजनों को वितरित किये गए उपकरण

0


नरसिंहपुर।  सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन सोमवार को पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम में किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों को 224 सहायक उपकरण वितरित किये गये। शिविर में दिव्यांग हितग्राहियों को 54 ट्रायसिकल, 15 व्हील चेयर, 54 वैशाखी, 12 एल्बोक्रश, 34 छड़ी, एक ब्लाइंड स्टिक, दो एडिशनल किट, 24 एमआर किट, एक डेजी प्लेयर, 10 श्रवण यंत्र, 8 सीपी चेयर और 4 रोलेटर वितरित किये गये। शिविर में दिव्यांगजनों को 100 से अधिक नि:शक्तता प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, लोकसभा सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक जालम सिंह पटैल, अभिलाष मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये। अतिथियों ने दिव्यांगजनों को फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया। शिविर का आयोजन भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और राज्य शासन के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया गया।

शिविर में हुआ वैक्सीनेशन
कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान 3.0 के तहत जिले में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। सामाजिक अधिकारिता शिविर के दौरान कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजनों एवं अन्य नागरिकों को कोविड- 19 की वैक्सीन भी लगाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat