Khabar Live 24 – Hindi News Portal

जागरूक रहें, सफाई रखें, अफवाह न मानें, अदरक-लहसुन से कोरोना ठीक होने का कोई साक्ष्य नहीं

नरसिंहपुर। कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जागरूकता के उद्देश्य से जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक पत्रकार वार्ता रखी गई। बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी गुरुकरन सिंह, एडीएम मनोज ठाकुर, सीएमएचओ खान सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी  आदि मौजूद रहे। वायरस से बचाव व निदान की जानकारी उपलब्ध कराई गई, साथ ही इसे पहचानने का तरीका भी बताया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी गई कि संक्रमित व्यक्ति जब तक 15 मिनिट से अधिक समय तक किसी व्यक्ति को प्रभावित नहीं करता कोरोना होने की संभावना कम होती है। खाद्य पदार्थो से यह वायरस फैल रहा है इस तरह के कोई साक्ष्य अभी तक नहीं पाए गए हैं।

कलेक्ट्रेट में बैठक लेते कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी गुरुचरण, साथ मे मौजूद अन्य अधिकारी।

सामान्य बुखार जुखाम सर्दी गले में खराश होने पर घबराए नहीं चिकित्सक से सलाह लें। वार्ता के दौरान यह जानकारी दी गई कि ब्लड और कफ के सेम्पल लेकर जांच कराई जाती है, प्रदेश में जबलपुर और भोपाल में लैब भेजे जाते हैं। 80 प्रतिशत रोगी इलाज के द्वारा स्वस्थ हो जाते हैं। लहसुन अदरक खाने से कोरोना ठीक हो जाता है इसके कोई साक्ष्य नहीं पाए गए हैं। सामान्य सर्दी जुखाम के लक्षण होने पर बार बार हाथ धोना चाहिए, संक्रमण की रोकथाम हेतु कपड़े का मास्क उपयोग करना चाहिए, इस्तेमाल किया मास्क यहां वहां न फेंके, मास्क का प्रयोग संक्रमित व्यक्ति ही करे। कोविड 19 से बचाव के लिए खुद की सुरक्षा अपने प्रिय जनों की सुरक्षा, अपने समुदाय की सुरक्षा बेहद जरूरी है। घर जाएं तो साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये, अनावश्यक भृमण, भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं। कोई बीमार है या यह संदेह है कि वह कोरोना से पीड़ित हो सकता है तो 0755- 2527177 पर संपर्क करें। वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव ही निदान है, सुरक्षा के उपाय अपनाएं। भारत में अब तक इससे 3 मौतें हुई हैं और यह अधिक आयु व छोटे बच्चों में अधिक पाया गया। नरसिंहपुर में बाहर से आने वाले और आवागमन करने वाले लोगों के माध्यम से यह रोग फैल सकता है फिलहाल इस तरह के संक्रमण अब तक कोई सूचना नहीं है। जिला स्तर पर टीम बनाकर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी। खास तौर से नागपुर से आवागमन के साधनों से आये व्यक्तियों की जांच की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर हाथों को अच्छे से साफ करने के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी। अगले दो सप्ताह बड़े महत्वपूर्ण हैं इसलिए संदिग्ध व्यक्ति की तत्काल सूचना दें और सुरक्षा के उपाय अपनाएं। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि बेवजह मिलना जुलना न करें, कोशिश करें कि घर पर ही रहें। रोकथाम के उपाय करते हुए सख्ती भी अपनाएं ताकि हम सुरक्षित रहें। ऑनलाईन सेवाओं का अधिक इस्तेमाल करें, चार बड़े रेल्वे स्टेशन हैं, सड़क के माध्यम से जहां आवागमन होता है वहाँ निश्चित स्थानों पर थर्मो स्कैनर के माध्यम से जांच की जाएगी। धार्मिक स्थलों, नदी घाटों पर अनावश्यक तौर पर एकत्र न हों, बड़े आयोजनों पर रोक लगाई जाएगी। व्यावसायिक स्थानों, हाट बाजारों में इसके फैलने की ज्यादा संभावना होती है अतः जन जागरूकता के माध्यम से इस बीमारी से निपटा जा सकता है। जिला अस्पताल में भी जांच किये बिना कोई अंदर बाहर प्रवेश नहीं करेगा इसलिए सुरक्षा ही बचाव है, सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें।