जानकारी के अनुसार जिला वन मंडलाधिकारी पीडी ग्रेबियल ने गुरुवार सुबह नरसिंहपुर के डिप्टी रेंजर रामकिशोर शमर के नेतृत्व में छह सदस्यीय उड़नदस्ता दल गठित किया। इसमें वनरक्षक मनीष तिवारी, अमित पवार, रामकिशोर सराठे, रोशनी मुढि़या, रशि्म झारिया सदस्य रहे। इस दल ने दोपहर करीब एक बजे बिलहरा गांव मंे दबिश दी। गांव के सरमन उर्फ श्रवण जगदीश दुबे के कब्जे से 18 व रमेश गिरिराज पचौरी से 69 नग सागौन की सिलि्लयां जब्त की। इनका वजन कराने के बाद अनुमानित कीमत करीब 50 हजार रुपए आंकी गई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया गया। दल ने मौके से लकड़ी चिराई के सामान भी जब्त किया गया है। जब्त लकड़ियों को बरमान डिपो में सुरक्षित कराया गया है।
इनका कहना है
बिलहरा गांव से हमने अवैध सागौन के 59 लट्ठे जब्त कराए हैं। दो ग्रामीणों को आरोपी बनाया है। बिलहरा मामले में यदि इनका नाम आता है तो निशि्चत रूप से कार्रवाई होगी।
पीडी ग्रेबियल, जिला वन मंडलाधिकारी