Khabar Live 24 – Hindi News Portal

छात्रवृत्ति के लिये 31 अक्टूबर तक दस्तावेज आम‍ंत्रित 

नरसिंहपुर। जिले को सभी भूतपूर्व सैनिकों और उनके अश्रितों से आग्रह किया गया है कि यदि उनके पुत्र- पुत्री ने शैक्षणिक सत्र 2019- 20 में कक्षा 6 वीं से ऊपर की कक्षाओं की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो वे छात्रवृत्ति के लिये उनकी अंकसूची की फोटोकॉपी के साथ सभी दस्तावेज जिला सैनिक कल्याण कार्यालय नरसिंहपुर में 31 अक्टूबर के पहले जमा करा दें। जिससे पात्र बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा सके। नियत समय सीमा के बाद कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं किये जायेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये स्टेशन गंज गयादत्त वार्ड नरसिंहपुर में मकान नंबर 268 में स्थित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय अथवा टेलीफोन नंबर 07792- 236328 पर संपर्क कर सकते हैं।