शनिवार को कोविड आपदा कोष में आया ढाई लाख का दान

गोटेगांव के दिगंबर जैन समाज, नरसिंहपुर की मैथोडिस्ट चर्च व चावरा विद्यापीठ ने जिला प्रशासन को दिया मदद का भरोसा

0
नरसिंहपुर।
जिले में जारी लॉक डाउन के मद्देनजर गरीब, जरूरतमंदों के खाद्यान्न् समेत विभिन्न् स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थापित कोविड 19 आपदा कोष में लोग बढ़-चढ़कर दान कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को तीन संस्थाओं ने ढाई लाख रुपए की सहायता राशि का चेक अधिकारियों को सौंपा।
मैथोडिस्ट चर्च के पदाधिकारी डिप्टी कलेक्टर दिनेश तोमर को सहायता राशि का चेक प्रदान करते हुए।
गोटेगांव के श्रीदेव पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर छतारे लाल ट्रस्ट ने कोरोना आपदा प्रबंधन के लिए एक लाख रुपए की राशि का चेक गोटेगांव थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला को सौंपा। इस मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी को मुश्किल घड़ी में आगे भी हर संभव सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा जनसुरक्षा के लिए की जा रही सेवा की मुक्तकंठ से सराहना की। सभी कर्मचारियों के स्वस्थ रहने की कामना की गई। टीआई श्री शुक्ला ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि आपके द्वारा दी गई ये सहायता मानव सेवा की दिशा में अहम योगदान है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से ट्रस्ट का आभार भी जताया।
चावरा विद्यापीठ के संचालक कलेक्टर दीपक सक्सेना को सहायता राशि का चेक प्रदान करते हुए।
इसी तरह जिला मुख्यालय में चावरा विद्यापीठ ने भी आपदा कोष में एक लाख रुपए का चेक मदद के रूप में जमा कराया। ये चेक विद्यापीठ के प्रबंधक फादर जॉनसन, प्राचार्य फादर बाबू व शिक्षक अतुल मिश्रा ने कलेक्टर दीपक सक्सेना को सौंपा। विद्यालय प्रबंधकों ने आश्वस्त किया कि वे इस संकटकाल में प्रशासन का हरसंभव सहयोग करने तत्पर रहेंगे। इसी तरह नृसिंग भवन पहुंचे मैथोडिस्ट चर्च नरसिंहपुर के पदाधिकारियों ने भी 50 हजार रुपए की सहायता आपदा कोष में जमा कराई। डिप्टी कलेक्टर दिनेश तोमर को सहायता राशि का चेक पास्टर रेव्ह. डिवाइन, राजेश लाल, आदर्श भारत, विजय आइन्द, नितिन सिंह ने सौंपा। चर्च पदाधिकारियों ने भी जिला प्रशासन की हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat