नरसिंहपुर। आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत ढिलवार में तालाब फूटने की घटना के दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों पर कार्रवाई के लिए बुधवार को स्थानीय लोगों ने तेंदूखेड़ा एसडीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि ढिलवार का तालाब बनाने के लिए आरईएस के ठेकेदारों व अधिकारियों ने एनएच 12 सड़क निर्माण के लिए खोदी गई मिट्टी का इस्तेमाल किया था। गुणवत्ता नाम की कोई चीज नहीं थी। इस तालाब का निर्माण तत्कालीन कार्यपालन यंत्री के रिश्तेदार ठेकेदारों ने किया था। उन्होंने इस मामले में दोषी ठेकेदारों व तत्कालीन संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और रिकवरी की मांग की है। ऐसा न होने पर ग्रामीणों ने जन आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।