Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : दोस्ती सफ्ताह कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित


नरसिंहपुर।   चाइल्ड लाइन 1098 से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत 14 नवम्बर बाल दिवस से 20 नवम्बर अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस तक चाइल्ड लाईन से दोस्ती कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के विभिन्न स्थानों पर सभी वर्ग के बच्चों के साथ मिलकर रंगोली, चित्रकला, खेल, गायन प्रतियोगिता किया गया। साथ ही बच्चे स्वयं अपने आप को किसी तरह सुरक्षित रख सकते हैं, इसलिए सभी सहभागी बच्चों को कोमल मूवी के माध्यम से उन्हें गुड टच व बैड टच के बारे में बताया गया। देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की मदद एवं बच्चों से जुड़ी समस्याओं के लिए वह टोल फ्री नम्बर 1098 में फोन कर मदद मांगने की विस्तृत प्रक्रिया भी बताई गई।
अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, नगर पालिका अधिकारी, रेलवे विभाग व अन्य सभी प्रमुख विभागों में चाइल्ड लाइन संचालन फादर लिंटो विल्लानी, शहर समन्वयक मदन कुमार साहू व समस्त टीम सदस्य रवि किशन, नर्मदा प्र. ठाकुर, अंजू ठाकुर, शिवानी पटैल, करिश्मा, दिपिका, कृष्णा द्वारा चाइल्ड लाईन से दोस्ती बैज लगाकर व दोस्ती का एक मोमेंटो देकर उनसे दोस्ती कार्यक्रम किया।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की सुरक्षा एवं पुनर्वास हेतु चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन मुंबई के साथ मिलकर चाईल्ड लाइन 1098 को भारत में क्रियान्वयन किया जा रहा है। चाइल्ड लाइन 24 गुणा 7 चलने वाली राष्ट्रीय मुफ्त आपातकालीन आउटरीच एवं फोन सेवा है। जिसे डायल कर मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद की जाती है।
चाइल्ड लाइन 1098 का यह कार्यक्रम जिले में संस्था संजीवनी सर्विस सोसायटी- आंचल नरसिंहपुर के द्वारा विगत तीन वर्षों से संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है। बच्चे स्वयं किस प्रकार अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं। सार्वजनिक स्थानों पर जाकर विभिन्न माध्यम से 1098 के प्रति जागरूकता कार्यक्रम निरंतर किया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के मौके पर बाल सुरक्षा व उनकी अधिकार को सुनिश्चित करवाने के लिए 20 नवम्बर को शाम 4 बजे से रेलवे स्टेशन नरसिंहपुर में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जायेगा।
संजीवनी सर्विस सोसायटी आंचल 1098 चाइल्ड लाइन ने लोगों से अपील की है कि कभी भी देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की सुरक्षा एवं पुनर्वास हेतु टोल फ्री नम्बर 1098 या 232098 और मोबाइल नम्बर 8965085995 में सम्पर्क कर सकते हैं।