नरसिंहपुर: सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र फौजदार ने सुनाए मिसाइल मैन के प्रेरक प्रसंग, देशभक्ति पर सभी नतमस्तक
नरसिंहपुर। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर स्थानीय वैद्यबाबू काम्पलेक्स में संगोष्ठी की गई। जिसमें भाजपा के प्रदेश सदस्य वीरेंद्र फौजदार ने भारत को मिसाइल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और देश को एक नई सोच व नए स्वप्न देखने की प्रेरणा देने वाले डॉ. कलाम के प्रेरक प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि पूरा देश उनके व्यक्तित्व व देशभक्ति के सामने नतमस्तक है। वे राष्ट्रप्रेम की मिसाल के रूप में हमेशा ही याद किए जाएंगे। गोष्ठी में वरिष्ठ नेता एड.अरुण चौधरी एवं हाजी शब्बीर उस्मानी ने भी विचार रखे। गोष्ठी का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमाकांत धाकड़ ने किया। वहीं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ नेता सुदर्शन वैद्य ने किया। इस मौके पर कमल सिंह जाट, भगवानदास राय, अजय प्रताप सिंह पटेल, प्रताप पटेल, तुलसीराम जाट, विनीत नेमा, रमाकांत चौबे, शिशिर दुवे, विवेक पटेल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।