नरसिंहपुर: डॉ सिद्धार्थ तिगनाथ की मौत के जिम्मेदार 7 सूदखोरों पर एफआईआर, 3 गिरफ्तार, शेष की तलाश
नरसिंहपुर। जिले के बहुचर्चित डॉ सिद्धार्थ तिगनाथ आत्महत्या कांड में बुधवार देर रात 7 सूदखोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। (खबर लाइव 24) इनमें से 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है, 2 आरोपी कोविड के चलते अस्पताल में हैं, जबकि 2 सूदखोर फरार हैं। जिन्हें पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। (खबर लाइव 24) इन सूदखोरों पर डॉ सिद्धार्थ को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने खबर लाइव 24 को बताया कि मामले की जांच अभी भी जारी है। पहले चरण की विवेचना में जिन 7 लोगों के खिलाफ धारा 306, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है उनमें सुनील जाट पिता गणेश सिंह जाट उम्र 57 वर्ष निवासी संजय वार्ड, अजय उर्फ पप्पू जाट पिता गणेश जाट उम्र 52 साल, भागचंद उर्फ भग्गी यादव पिता सुखदेव यादव उम्र 38 साल किसानी वार्ड नरसिंहपुर को बुधवार रात ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं दो आरोपी आशीष नेमा के कोविड पॉजिटिव होने व सौरभ रिछारिया के घर में रिस्तेदार के संक्रमित होने पर ये गिरफ्तार नहीं किये गए हैं। इनका जिले के बाहर इलाज चल रहा है। जबकि धर्मेंद्र जाट और राहुल जैन फरार हो गए हैं। जिनकी सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है।
खबर लाइव 24 की मुहिम रंग लाई
विदित हो कि खबर लाइव 24 ने सबसे पहले 22 अप्रेल की रात जब सिद्धार्थ ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी, तभी खुलासा किया था कि सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर डॉ तिगनाथ ने जान दी है।(खबर लाइव 24) इसके बाद सूदखोरों की प्रताड़ना और परिवार वालों द्वारा पिछले तीन साल में की गई शिकायतों का खुलासा किया था। मामले को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेकर जांच तेजी से कराई।
जारी रहेगी जांच
सिद्धार्थ आत्महत्या के मामले में जिन 7 लोगों पर एफआईआर हुई है वह संख्या अंतिम नहीं है। इसमें बढ़ोत्तरी भी हो सकती है। विवेचना अधिकारी जीतेन्द्र गढ़वाल ने बताया कि सिद्धार्थ से किन-किन लोगों ने उटपटांग ब्याज लिया है उनकी पड़ताल खोजबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें –
नरसिंहपुर: सूदखोरों से मिली रही पुलिस, नहीं लिखी एफआईआर, 3 साल बाद डॉ तिगनाथ ने दे दी जान
नरसिंहपुर: डॉ तिगनाथ की मौत मामले में साक्ष्य अधिनियम की धारा 32 दरकिनार, बेफिक्र घूम रहे सूदखोर
नरसिंहपुर: डॉ तिगनाथ की मौत मामले में साक्ष्य अधिनियम की धारा 32 दरकिनार, बेफिक्र घूम रहे सूदखोर
नरसिंहपुर: कांग्रेस की किरकिरी होती देख पूर्व जिपं अध्यक्ष ने संभाला मोर्चा, युकां ने भी मांगा सिद्धार्थ के लिए इंसाफ
नरसिंहपुर: डॉ सिद्धार्थ तिगनाथ आत्महत्या कांड में पुलिस ने सूदखोरों को कर लिया तलब, इन्हें बुलाया https://www.khabarlive24.in/dr-siddharth-tignath-case/
ब्रेकिंग खबर लाइव 24
देवेंद्र पटेल गुड्डू और युवक कांग्रेस के मैदान में आते ही तेज हुई जांच