नरसिंहपुर। जिले के बहुचर्चित डॉ सिद्धार्थ आत्महत्या कांड की गूंज प्रदेशभर में है। खबर लाइव 24 द्वारा इस संवेदनशील मामले में लगातार नजर रखी जा रही है। सिद्धार्थ के साथ किस तरह से सूदखोरों ने प्रताड़ना की हदें पार कर दीं थीं इनका नित्य खुलासा भी किया जा रहा है। सूदखोरों के खिलाफ खबर लाइव 24 की मुहिम का असर ये है कि अब पुलिस ने भी अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। सोमवार को थाना कोतवाली पुलिस ने सिंद्धार्थ तिगनाथ कांड से जुड़े कतिपय सूदखोरों को थाने में तलब किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को जिन लोगों को बुलाया गया है वे ब्याज पर बड़ी रकम देने वाले लोग हैं। फिलहाल पुलिस ने जिन्हें बुलाया गया है उनके नामों का खुलासा नहीं किया है।
थाना कोतवाली के प्रभारी एसआई विजयपाल सिंह ने बताया कि मृतक सिद्धार्थ तिगनाथ से मोबाइल पर जिन लोगों की सर्वाधिक बार बात हुई है, उन्हें कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर चिन्हित किया गया है। इन लोगों से सोमवार शाम 6 बजे थाने में आमद देने कहा गया था। इन लोगों से तिगनाथ को दिए गए कर्जे, ब्याज के बारे में भी पड़ताल की जाएगी।
विदित हो कि खबर लाइव के खुलासे और 11 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के बाद युवक कांग्रेस ने सोमवार सुबह ही पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा था। एसपी ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा भी दिया था। उसके पूर्व 3 दिन पहले भी उन्होंने खबर लाइव 24 से कहा था कि जल्द ही आरोपियों के बयान लिए जाएंगे। जांच तेजी से होगी।
मामले में सोमवार को बल्लू यादव और गोविंद पटेल को कोतवाली पुलिस ने तलब किया है। इनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।