जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर गांव में होगा पेयजल परीक्षण
पेयजल परीक्षण व स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन
नरसिंहपुर। जिले के विभिन्न ग्रामों के पेयजल स्रोतों का परीक्षण जल परीक्षण प्रयोग शाला एवं एफटीके के माध्यम से कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में किया जायेगा। इस संबंध में गांवों में प्रचार- प्रसार करने के लिए स्वच्छता रथ को जिला मुख्यालय से ईई पीएचई डीआर चौरे एवं एई जी. श्रीनाग द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डीआर चौरे ने बताया कि राज्य शासन द्वारा 25 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान गांवों के पेयजल स्रोतों का जल परीक्षण प्रयोगशाला में जीवाणु परीक्षण किया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तर पर मैदानी अमले को फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से रासायनिक परीक्षण का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। पेयजल स्रोतों का स्वच्छता सर्वेक्षण किया जायेगा। अभियान के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जायेगी। पेयजल परीक्षण में सहयोग करने और अभियान के बारे में जानकारी देने के लिए जिला स्तर से स्वच्छता रथ को रवाना किया गया।