फोटो पत्रकार राजेश दुबे ने नरसिंहपुर में उड़वाया ड्रोन, खूबसूरत नजारे देख आप भी कहेंगे वाह भाई वाह
कोरोना जागरण की प्रेरक तस्वीरें
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के आसमान में सरकारी ड्रोन को उड़ाने की अभी तैयारी जारी है कि बुधवार को वरिष्ठ फोटो पत्रकार राजेश दुबे ने नरसिंहपुर के ड्रोन उड़ाकर कोरोना जनजागरण की एक से बढ़कर एक तस्वीरें कैमरे में कैद की। इन्हें देखकर आप भी फोटोग्राफर के नजरिए की तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे। दरअसल, बुधवार को जिला अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर भारतीय कलाकार संघ द्वारा कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा थीम पर लाजवाब कलाकृति उकेरी थी। इसका आकार इतना बड़ा था कि आसपास की बिल्डिंग की ऊंचाई से भी इसे कैमरे में कैद करना नामुमकिन था। इसके बाद फोटो पत्रकार राजेश दुबे ने प्रोफेशनल फोटोग्राफर समीर विश्वकर्मा के सहयोग से फोटोग्राफी के लिए ड्रोन की मदद ली। आसमान में उड़े इस ड्रोन ने 360 डिग्री तक की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी को शूट किया। आप भी इन लाजवाब तस्वीरों और वीडियो को देख सकते हैं।
सौजन्य वरिष्ठ फोटो पत्रकार राजेश दुबे।
पेंटिंग में इनका योगदान
जिला अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने संघ के प्रदेश सहसंयोजक राकेश पेंटर के नेतृत्व में बाबू पेंटर, प्रवीण पेंटर, साहेब पेंटर, जगदीश पेंटर, दीपक पेंटर, चंदन पेंटर, रवि पेंटर,पंकज सागर द्वारा दुर्लभ कलाकृति बनाई गई।