आशीष, नरसिंहपुर।
जिले में लॉकडाउन के बावजूद कई इलाकों में इसका उल्लंघन हो रहा है। कोई चोरी-छिपे प्रतिबन्ध के बाद भी आना-जाना कर रहे हैं। मोहल्लों के अंदर लोग जमघट लगाकर संक्रमण के खतरे को बढ़ा रहे हैं। इन पर कैसे अंकुश लगे इस चुनौती को देखते हुए अब जिला पुलिस प्रशासन ने तकनीक का सहारा लेने की तैयारी कर ली है। जिला प्रशासन के साथ मिलकर जल्द ही जिले के आसमान में पुलिस का जासूस यानी ड्रोन उड़ाने की तैयारी में है। ड्रोन के जरिये उन इलाकों को चिन्हित किया जाएगा जहाँ पर लॉकडाउन का उल्लंघन सबसे होगा। इसके बाद यहाँ पहले से अधिक सख्ती बरती जाएगी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को सख्ती से लागू कराया जा सके।
चकमा देकर बाइक से करेली पहुंचे तीन इंदौरियंस, इनमें दो युवक, एक महिला
चेकपोस्टों पर मुख्यालय से रखेंगे नजर
दरअसल, जिला प्रशासन जबलपुर और रायसेन जिले की सीमा समेत अन्य 9 चेकपोस्टों से हो रही बाहरी जिलों के लोगों की घुसपैठ से खासा चिंतित है। विशेषकर इंदौर और जबलपुर से आने-जाने वाले खेतों, पगडंडियों के सहारे चेकपोस्ट से चकमा देकर जिले में प्रवेश कर रहे हैं। कहीं-कहीं चेकपोस्टों पर चूक भी सामने आई है। इस देखते हुए ड्रोन के जरिये सीमाओं पर होने वाली हलचलों के साथ शॉर्टकट रास्तों पर भी मुख्यालय में बैठकर अधिकारी चौबीसों घंटे निगरानी कर सकेंगे।
नरसिंहपुर के लिए अच्छी खबर, गढ़ा सीएसपी संग आए अफसरों की रिपोर्ट नेगेटिव, हमारे वारियर सुरक्षित
अभी एक है ड्रोन, दो की और जरुरत
जिला प्रशासन के पास अभी फिलहाल एक ड्रोन है, जबकि पूरे जिले को कवर करने के लिए उसे दो ड्रोन की जरुरत है। इसकी डिमांड शासन स्तर पर कर दी गई है, जल्द ही ये जिला पुलिस को प्राप्त हो जाएंगे। ड्रोन में नाईट विजन कैमरा लगाने से रात को भी चौकसी करना पुलिस के लिए आसान हो जाएगा।
जबलपुर में हो रही ड्रोन से निगरानी
संभाग में जबलपुर के बाद नरसिंहपुर दूसरा ऐसा जिला होगा जहाँ ड्रोन के जरिये पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी निगरानी करेंगे। जबलपुर में ड्रोन के जरिये खींची गई तस्वीरों, वीडियोग्राफी के जरिये प्रशासन को लॉकडाउन सख्ती से लागू करने में मदद मिल रही है।
दो ड्रोन मिलते ही हम निगरानी शुरू कर देंगे
हमारे पास फिलहाल एक ड्रोन है। हमने दो ड्रोन और मंगाएं हैं। जैसे ही ये मिल जाएंगे तो हम इसके जरिये सीमाओं पर, मोहल्लों में नजर रखने लगेंगे। अब जबलपुर से आने वालों से खतरा बढ़ गया है। आम लोगों से अपेक्षा है कि ऐसे लोगों की जानकारी हमें उपलब्ध कराएं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हम अब सख्त कार्रवाई करेंगे।
डॉ गुरूकरण सिंह, पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर