Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गर्मी में बिजली की बेमियादी कटौती से लोगों में पनप रहा गुस्सा

नरसिंहपुर। लॉकडाउन से घरों में कैद लोगों में बार बार बिजली की कटौती होने से गुस्सा पनप रहा है। जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में बेमियादी कटौती मनमाने ढंग से की जा रही है। जिससे किसानों के कार्य प्रभावित है। वोल्टेज की समस्या से घरेलू और कृषि उपकरण भी खराब हो रहे है।
जिले भर में इन दिनों बिजली कटौती का खेल चल रहा है। जिससे दिन हो या रात लोगो को यही डर बना रहता है कि बिजली गुल हुई तो फिर पता नही कितने घँटे बाद आपूर्ति बहाल हो।वोल्टेज की समस्या भी लगातार बनी है जिससे लोगों को नुकसान भी हो रहा है। बरमान व डोभी विद्युत वितरण केंद्र के तहत आने वाले ग्रामों में तो कटौती का आलम यह है कि हर एक घन्टे में 4 से 6 बार कटौती और वोल्टेज का घटना बढ़ना चलता रहता है। अघोषित कटौती को लेकर शनिवार को ग्राम डोभी में किसानों, ग्रामीणों ने विद्युत केंद्र जाकर आवेदन भी दिया।किसानों का कहना रहा कि कटौती और वोल्टेज की समस्या से वह फसलों की सिंचाई नही कर पा रहे है। फसल सूख रहीं हैं। तेंदूखेड़ा में भी बीते दिवस एक खंबे से धुओं उठा और काफी देर तक आपूर्ति प्रभावित रही। बरमान, राजमार्ग, चावरपाठा, बिलहरा, बीतली आदि ग्रामो में भी बिजली की आपूर्ति में बार बार व्यवधान आने से उपभोक्ता परेशान है। करेली, गाडरवारा क्षेत्र में भी कटौती की समस्या बढ़ने से लोगो को रात्रि में घरों के अंदर रहना मुश्किल हो रहा है।
सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए सौंपा ज्ञापन
किसान मजदूर संघ के सदस्यों ने शनिवार को डोभी विद्युत केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में बोल्टेज समस्या और विद्युत की बार-बार ट्रिपिंग होने से विद्युत मोटरें सही तरीके से नहीं चल पा रहीं हैं। जिस कारण से खेतों में लगी मूंग और गन्ने की उपज सूखने की स्थिति मंे आ गई है। एक सप्ताह पूर्व प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिला था और उनके सामने जो भी बिन्दु रखे गए थे, उनमें शीघ्र सुधार की बात की गई थी। लेकिन सुधार न होने की स्थिति में किसानों को एक सप्ताह में दो बार सुन्हैटी विद्युत सबस्टेशन और डोभी सबस्टेशन को घेरने मजबूर होना पड़ा। इस मौके पर उपस्थित ओआईसी खुर्सीद अहमद अंसारी ने स्पष्ट किया कि विद्युत लाइन बरमान पॉवर हाउस से ही कम वोल्टेज मिल रहा है। एक दो दिनों में जबलपुर से टीम पहुंच रही है। सुधार कार्य के तत्काल बाद से पर्याप्त बिजली मिलने लगेगी।