नरसिंहपुर। बुधवार की रात्रि गाडरवारा में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल द्वारा 5 डम्परों को अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए जब्त किया गया।
कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशानुसार जिले में अवैध रूप से रेत परिवहन की रोकथाम के लिए उड़नदस्ता दल गठित किया गया है, जो अपने- अपने क्षेत्र में अवैध रूप से रेत खनन एवं परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। जिला खनिज अधिकारी रमेश पटैल ने बताया कि बुधवार की रात्रि गाडरवारा में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल द्वारा 5 डम्परों को अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए जब्त किया गया। दो डम्पर बोहानी, दो डम्पर गाडरवारा एवं एक डम्पर करपगांव में पकड़ा गया। इस संयुक्त कार्रवाई में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गाडरवारा राजेश शाह, एसडीओपी सीताराम यादव एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।