कोरोना वारियर बनकर डेस्क से स्वास्थ्य महकमे की हेल्प कर रहे शिक्षक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साईंखेड़ा में शिक्षकों की लगी ड्यूटी
नरसिंहपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साईंखेड़ा में जहां स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्स व अन्य कर्मचारी कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम के लिए दिन-रात अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, वहीं शिक्षा विभाग भी अब इनकी सहायता में जुट गया है। बीएमओ डॉ. केएस राजपूत के मार्गदर्शन में डॉ. आदित्य रघुवंशी, डॉ. धर्मेंद्र सोनी अपनी पूरी टीम के साथ कोरोना योद्धा के रूप में लगातार कार्य रहे हैं। इसी कड़ी में कोरोना के प्रभाव को पूरी तरह से नियंत्रित करने के उद्देश्य से कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। जिसमें एसडीएम राजेश शाह के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी इनकी सहायता के लिए नियुक्त किए गए हैं। हेल्प डेस्क पर आठ-आठ घंटे के लिए दो-दो शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र साईंखेड़ा में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक ड्यूटी पर तैनात शिक्षक हल्के वीर पटैल ने बताया कि शिक्षकों के लिए ये ड्यूटी बड़े ही गौरव का विषय है। शिक्षा विभाग से हरिगोविन्द पटैल, दोनो डॉक्टरों के अलावा गोपाल जाटव, रामसींग पटैल, कमलेश पटैल, सतेन्द्र राजपूत, पूजा शर्मा आदि अपनी-अपनी सेवाएं दे रहे हैं।