छिन्दवाड़ा : ई-संजीवनी ओपीडी का 6 मरीजों ने उठाया लाभ
Khabar Live 24
छिन्दवाड़ा। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये लगाये गये प्रतिबंधों के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें लेने में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पडे, इसके लिये ई-संजीवनी ओपीडी की सुविधा जिले में दी जा रही है। जिससे जिलेवासियों को घर बैठे ई-संजीवनी ओपीडी की सुविधा ऑनलाईन मिल रही है। शनिवार 26 जून को शाम 6 बजे तक 6 मरीजों को ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये संबंधित हितग्राही को ई-संजीवनी ओपीडी डॉट इन /esanjeevani.in वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके बाद घर बैठे चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार ई-संजीवनी के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने जिलेवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में ई-संजीवनी ओपीडी सुविधा के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ उठायें।