Khabar Live 24 – Hindi News Portal

असम के सोनितपुर में भूकंप के झटके, 6.4 तीव्रता के तेज झटके

असम के गुवाहाटी में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। वहीं, तेजपुर और सोनितपुर में भी भूकंप के झटके लगने की जानकारी मिली है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मैग्निट्यूड मापी गई।नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार राज्य में सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अर्थक्वेक का केंद्र सोनितपुर था। जो 17 किलोमीटर की गहराई पर आज सुबह 7ः51 बजे आया।भूकंप आने की जानकारी मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई। वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं, काफी देर तक अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा है कि भूकंप के तेज झटकों की वजह से कई इलाकों में दीवारें ढह गईं। वहीं, कई जगह पेड़ भी धराशायी हो गए। इसके अलावा उत्तर बंगाल और बिहार के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके लगने की जानकारी मिली है।