नई दिल्ली।
बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 1,155 रुपए चढ़ा और कीमतें अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 43,228 रुपए प्रति दस ग्राम से बढ़कर 44,383 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी के भाव में भी बड़ा उछाल आया है। एक किलोग्राम चांदी का भाव भी 1,198 रुपए चढ़ गया है। ंअब तक के इतिहास में ये पहली बार है जब सोने की कीमत इस उंचाई पर पहुंची है. शेयर बाजार में गिरावट की वजह से सुरक्षित निवेश के रूप में निवेशकों का रुझान सोने में बढ़ा है। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 1,155 रुपए चढ़ गया. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में ब्याज दरें घटने और कोरोना वायरस की वजह से बने दहशत के माहौल में निवेशक सोने में सुरक्षित निवेशक को तरजीह दे रहे हैं. यही वजह है कि भाव में इतना बड़ा उछाल देखने को मिला है।
सोना-चांदी का नया भाव
बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 43,228 रुपए प्रति दस ग्राम से बढ़कर 44,383 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. सोना बिटुर भी इतनी ही की तेजी के साथ 44,700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका. आठ ग्राम वाली गिन्नी 300 रुपये की बढ़त में 31,500 रुपये प्रति इकाई पर पहुंच गई. मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 6 रुपए बढ़कर 42,958 प्रति दस ग्राम पर पहुंचा था. सोने की तरह चांदी के भाव में भी तेजी आई है. चांदी का भाव 46,531 रुपए बढ़कर 47,729 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.