विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से लोग हो रहे परेशान
विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से लोग हो रहे परेशान
लॉक डाउन के दौरान लोग घर से ना निकले अपने घरों में ही रहे इसके लिए प्रशासन पूरा मुस्तैदी से लगा हुआ है तथा लोगों की आवश्कता के अनुसार घर पर ही उन्हे वो हर चीज उपलब्ध कराई जा रही जिसकी उन्हे आवश्कता है किन्तु प्रशासन की इतनी मेहनत पर नगर का बिजली विभाग पानी फेरने से बाज़ नहीं आ रहा समय असमय कभी भी कही की भी बिजली बंद हो जाती है और बिजली विभाग घंटो तक उस लाइन को नहीं सुधार पाता जिससे घरों में बैठा इंसान को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसकी कल्पना सहज ही की जा सकती है। बीते दिवस यादव कॉलोनी में 3 घंटे बिजली गुल रही ओर आज भी सुबह से बिजली गुल है अब ऐसी स्थिति में शहरवासी लॉक डाउन का पालन केसे करें । ओर जब बिजली विभाग पर इसकी सूचना दी जाती है तो वहा से यही जवाब मिलता है कि यहां फाल्ट हो गया वह फाल्ट हो गया इस कारण से बंद है।जिला प्रशासन ध्यान दे जिससे इस विकट परिस्थिति में लोग अपने घरों से बिजली के अभाव में घरों से बाहर ना निकलें।